पटना न्यूज डेस्क: भारतीय रेलवे अब पटना–दिल्ली रूट पर यात्रियों को रात के सफर में भी वंदे भारत का प्रीमियम अनुभव देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वंदे भारत का नया स्लीपर वर्जन लॉन्च किया जा रहा है। 16 कोच वाली इस ट्रेन में 11 AC-3, 4 AC-2 और 1 AC-1 कोच होंगे, जिनमें कुल 827 बर्थ उपलब्ध रहेंगी। इसे एक किफायती लेकिन आरामदायक नाइट जर्नी सर्विस के रूप में डिजाइन किया गया है।
ट्रेन का पहला रैक BEML की बेंगलुरु यूनिट में लगभग तैयार है और 12 दिसंबर को ट्रायल के लिए भेजा जाएगा। रेलवे का लक्ष्य है कि नए साल से पहले इसे पटना–दिल्ली रूट पर चला दिया जाए। ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और शाम को दोनों शहरों से रवाना होकर अगले दिन सुबह मंज़िल पर पहुंचेगी।
वंदे भारत स्लीपर 160 किमी/घंटा की स्पीड तक दौड़ने में सक्षम है, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 180 किमी/घंटा है। तेज़ एक्सेलरेशन और कम दूरी में रुकने–चलने की क्षमता के चलते सफर का समय कम होगा। हर बर्थ पर रीडिंग लाइट, USB चार्जर, रियल-टाइम इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, वाई-फाई, इंफोटेनमेंट और मॉड्यूलर पैंट्री जैसी सुविधाएं दी गई हैं। फर्स्ट AC में गर्म पानी से नहाने की सुविधा भी होगी।
सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन को ‘कवच’ एंटी-कोलिजन सिस्टम, ऑटोमैटिक प्लग डोर, CCTV कैमरे और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम से लैस किया गया है। सभी कोच फुली-सील्ड गैंगवे के साथ हैं और बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष टॉयलेट और बर्थ उपलब्ध रहेंगे। वर्तमान में इस रूट पर तेजस राजधानी, राजधानी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर और गरीब रथ जैसी ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन वंदे भारत स्लीपर इनके मुकाबले और भी आधुनिक व आरामदायक विकल्प बनने जा रही है।